क्या एक लड़की वास्तव में लक्ष्मी होती है ? ( Is a girl really Lakshmi ? )
आज के समय में जहाँ लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है। हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। उन्हें विशिष्ठ अधिकार प्राप्त है। सरकार ने उनके लिए बहुत सी योजनाए भी बनाई है। उन्हें बहुत से क्षेत्र में आरक्षण भी मिलता है। ये सारे वाक्य हम अक्सर सुनते रहते है। पर इन वाक्यों में कितनी सच्चाई है ? मेरे कहने का तात्पर्य यह है की क्या सच में लड़कियों को समानता का अधिकार प्राप्त है ? जब हमारे समाज में हमारे या किसी और के यहाँ लड़की पैदा होती है तो हम कहते है "बधाई हो आपके घर लक्ष्मी आयी है।" पर क्या वाकई में हम उसे लक्ष्मी मान पाते है? क्या वाकई में उसे एक देवी का सम्मान मिल पाता है? एक ओर जहाँ हमारा देश इतना आगे बढ़ चुका है, हमारे देश की महिलाओ ने इतिहास रचा है चाहे वो रानी लक्ष्मी बाई हो,रानी अवन्ति बाई, सावित्री बाई फुले हो , मदर टेरेसा हो, हो या कल्पना चावला । वही दूसरी ओर ऐसी भी वर्ग की महिलाये है जिन्हे न तो सम्मान मिलता है और न उनका अधिकार।
In today's time, there is no
difference between boys and girls. Our daughters are ahead in every field
today. They have exclusive rights. The government has also made many plans for
them. They also get reservation in many areas. We often hear these sentences.
But how much truth is there in these sentences? What I mean to say is that do
girls really have the right to equality? When a girl is born to us or someone
else in our society, we say "Congratulations, Lakshmi has come to your house."
But do we really treat her as Lakshmi? Does she really get respect for a
goddess? While our country has advanced so much, the women of our country have
created history whether it is Rani Laxmi Bai, Rani Avanti Bai, Savitri Bai
Phule, Mother Teresa, or Kalpana Chawla. On the other hand, there are women of
such class who neither get respect nor their right.
==================================================
आज के आधुनिक युग में भी माँ- बाप कड़ी मेहनत करके अपने बच्चो को पढाते- लिखाते है ताकि वो आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सके फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की दोनों को समान शिक्षा मिलती है , पर फिर भी अक्सर लड़कियों को समान अवसर नहीं मिल पाता। चाहे वो ऑफिस हो या राजनीती, फिल्म इंडस्ट्री हो या पूरे घर को सँभालने वाली महिला। सच तो यह है की हमारी सोच महिलाओ को लेकर आज भी संकुचित है।
हम लड़कियों को बचपन से लेकर बड़े होते तक यही सिखाते रहते है की ये मत करो, वो मत करो। हम खुद उन्हें हमेशा रिश्तों का, समाज का ,घर की इज्जत का , माँ बाप की मान सम्मान का हवाला देकर हमेशा चुप रहने के लिए कह देते है, फिर चाहे वह कितनी ही शोषित क्यों न हो रही हो। एक महिला अपने महिला होने का मूल्य जीवन भर चुकाती है। मेरा सवाल उन महिलाओ से है जो आज अच्छे पद पर है या अच्छा जीवन जी रही है क्या वो सभी इस बात से सहमत है की सदियों से लेकर आजतक एक महिला ही दूसरी महिला की सबसे बड़ी शत्रु होती है। बात कड़वी जरूर है पर सच है। सच तो यह है की शुरुआत हम स्वयं से करते है ,खुद को लड़को से काम आंकने का ,हम स्वयं खुद को कमजोर समझते है। शिशु चाहे लड़का हो या लड़की जनम उसे माँ ही देती है , पर माँ ही उनसे जाने अनजाने में भेद-भाव भी कर बैठती है। कितनी ही ऐसी संस्थाए है जो महिलाओ को मातृत्व अवकाश नहीं देती, चाहे शादी हो या गर्भावस्था, इन सबका एक महिला के जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, बेशक ये एक महिला के लिए बहुत ख़ुशी भरा समय होता है लकिन जब बात उनके करियर पैर आती है तो उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है I
=========================================================================
Even in today's modern era, parents
work hard and teach their children so that they can become self-reliant in the
future, whether it is a boy or a girl both get equal education, but often girls
do not get equal opportunities. Either , be it office or politics, film
industry or a woman who manages the entire house. The truth is that our
thinking about women is still narrow.
We continue to teach girls from childhood to till they grow up that don't do this, don't do that. We ourselves always tell them to shut up, citing respect of society, respect of the house, respect for the parents, no matter how exploited it is. A woman pays the value of being a woman for a lifetime. My question is to those women who are in a good position today or are living a good life, do they all agree that since centuries, a woman is the biggest enemy of another woman. It is bitter but true. The truth is that we start with ourselves, to evaluate ourselves as boys, we consider ourselves weak. The mother gives birth to her, whether she is a boy or a girl, but unconsciously mother discriminates between them. There are so many organizations that do not give maternity leave to women, whether marriage or pregnancy, these all have a very profound effect in a woman's life. Of course it is a very happy time for a woman but when it comes to her career legs, when they come, they have to face many difficulties.
=======================================================
अभी लॉकडाउन का समय चल रहा है और हम सबके यहाँ रामायण , महाभारत जैसे धर्म ग्रन्थ दिखाए जा रहे है किन्तु प्रश्न यह है की इनसे हम क्या शिक्षा ले रहे है ? महाभारत का मूल कारन था द्रोपदी का चीरहरण करना। क्या केवल चिरहरण से ही नारी के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है? मेरा कहने का मतलब यह है की सिर्फ किसी को मारना- पीटना ही हिंसा नहीं है बल्कि उन्हें अपशब्द कहना उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से नीचा दिखाना भी गलत है, पर कुछ लोग आज भी इसे अपना अधिकार समझते है, उन्हें अपनी पैर की जूती समझते है। महाभारत में जब अर्जुन सही और गलत में फर्क नई कर पा रहे थे तो श्री कृष्णा ने उन्हें समझाया की जो द्रौपदी के चीरहरण में मौन खड़े रहे जिन्होंने वहाँ उपस्थित रहकर भी इस दुर्व्यवहार को रोकने का प्रयत्न नहीं किया वो भी इस युद्ध में दंड के हक़दार है। मैं केवल यह कहना चाहती हूँ की हम हमारे आसपास या कभी कभी खुद के साथ हो रही छोटी-छोटी अपमान को सहते रहते है अगर हम वक्त रहते इसके खिलाफ आवाज उठाये तो कभी महाभारत नहीं होगा।हमें समाज में बदलाव लाने से पहले खुद में और खुद की सोच में फर्क लाने की जरुरत है।
====================================================================
Right now the time of lockdown is going on and we are showing religious texts like Ramayana and Mahabharata here, but the question is, what education are we taking from them? The basic reason of Mahabharata was to tear down Draupati. Does only self-harm hurt a woman's self-esteem? I mean to say that killing and beating someone is not just violence, but it is wrong to call them abusive, even indirectly degrading them, but some people still consider it their right, they consider their foot shoes. In the Mahabharata, when Arjuna was able to differentiate between right and wrong, Shri Krishna explained to him that who remained silent in Draupati's incantation, who did not try to stop this abuse even while he was present there, he also deserves punishment in this war. I just want to say that we keep tolerating small insults happening around us or sometimes with ourselves, if we raise our voice against it in time, Mahabharata will never happen. We need to make a difference in ourselves and our thinking before bringing changes in society.
लड़कियों का जीवन वैसे ही बहुत संघर्षपूर्ण होता है, ऐसे में सबसे ज्यादा जरुरी है की उन्हें समझा जाये की वो भी इंसान है , उन्हें भी खुलके जीने का अधिकार है। जिस दिन एक महिला स्वयं अपनी इज्जत करना सीख जाएगी , स्वयं को किसी से कम नहीं समझेगी , गलत चीजों के खिलाफ आवाज़ उठाना सीख जाएगी , उस दिन असल में मायने में एक लड़की लक्ष्मी स्वरूपा होगी।
When a woman herself is happy with
both body and mind, then she will become a part of a healthy family and healthy
society and then our country will truly come to equality, for this we will have
to change our thinking and attitude and not ourselves.
जबर्दस्त लिखे हो बेटियों के बारे में
ReplyDeleteShe is only human being
ReplyDeleteNot goddess or laxmi
Bahut Badiya
ReplyDeleteThank You, Sir for your valuable comment.
DeleteKhush Raho. Aur. Likhte Raho
Deleteबहुत सुंदर मेरी बहना
ReplyDeleteThank you for your support . Please follow blog for more article .
ReplyDeleteNice work I really appreciate.
ReplyDeleteThank you, its really help me a lot to write blog.
Deleteबहुत अच्छी और सही बातें कही हैं आपने 👍🏼👍👌👌
ReplyDeleteJai Ho.........
ReplyDeleteNicely written.The woman should respect herself.Then she will get respect from others.👍👍
ReplyDeleteGod bless you.
good
ReplyDelete