Talk When You Need ( RIP SSR )
सुशांत सिंह राजपूत एक यंग अभिनेता जिन्होंने बहुत कम समय में लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत " किस देश में है मेरा दिल "( 2008 ) में स्टार प्लस से की थी , पर उन्हें नाम और पहचान मिली ज़ी टीवी के सीरियल " पवित्र रिश्ता " से, उन्होंने " कई पो चे " से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और धोनी और छिछोरे जैसे कामयाब फिल्मो में काम किया। आखिर ऐसी क्या वजह थी की उन्होंने अपनी जिंदगी अपने हाथों ख़त्म कर ली? एक ओर जहाँ हम किसी को ऊंचे पद पर या फेमस पर्सन को देखते है तो हमे महसूस होता है की " वाह क्या लाइफ है यार उनकी " उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है, उन्हें कैसा टेंशन ।
सबसे बड़ी सोचने वाली बात तो यह है की , हम ये भूल जाते है की वो भी एक इंसान है , उनकी भी एक पर्सनल लाइफ है औरो के जैसी , जैसे की बाकी लोगो काम करते है वैसे ही उनका भी प्रोफेशन है , खुद को मेन्टेन करना , हमेशा खुश दिखना , हर समय उन्हें अपने आपको ,दुनिया वालो के सामने साबित करना पड़ता है। सही मायने में उनका जीवन हमारे से भी कही अधिक कठिन होता है।
पर क्या आपको नहीं
लगता की आज हर इंसान की स्थिति ऐसी हो गयी है की वो हर किसी के सामने अपने आप को खुश
ओर संपन्न होने का दिखावा कर रहा है। हम भले ही अपने आप को वक़्त न दे पर हम सोशल मीडिया
में अपना स्टेटस अपडेट करना नहीं भूलते, हम अपनी पर्सनल से पर्सनल चीजे सोशल मीडिया
में शेयर करते है। प्रश्न ये है की क्या वाकई
में हम दुनिया वालो के सामने वैसा प्रदर्शित करते है , जो की असलियत में हम है या जरुरत से ज्यादा दिखावा करते है की हम कितने ज्यादा खुश है ओर हमारी लाइफ बहुत ही
आसान है। कभी- कभी हम अंदर से कितने भी टूटे क्यों न हो , फिर भी हम, लोगो से अपनी
है हालत शेयर नहीं करते , बल्कि दिखावा करते
है , शायद इस डर से की लोग हमारा मजाक न बनाये , कही हम समाज में पिछड़ न जाये , कही लोग हमने आगे न निकल जाये।
आखिर हम अपनी छोटी
सी दुनिया क्यों भूलते जा रहे है , जो हमारे अपनों के साथ है। जिसे हमे लोगो के साथ शेयर करने से पहले हमे उस
पल को , समय को जीने के बारे में सोचना चाहिए , लेकिन हम अपना कीमती समय सिर्फ चंद
पल के दिखावे में व्यर्थ कर रहे है। हमे अपने पर्सनल ओर प्रोफेशनल लाइफ में अंतर बनाये
रखना चाहिए। पर्सनल लाइफ कुछ हद तक पर्सनल
रहने दे , लोगो से बात करे अपनी परेशानी के बारे में , आज हर इंसान किसी न किसी हालत
या कारण से परेशान है। आखिर दिखावा कितने दिन किआ जा सकता है ? ओर कौन है वो लोग जिनके
लिए हम ये दिखावा कर रहे है। ये सवाल हमे अपने आप से करना चाहिए। आखिर आज इंसान अपनों से दूर क्यों होता जा रहा है
, क्यों वो बाहरी दुनिया में अपनी दुनिया ढूंढ
रहा है ? क्या हम अपनों को समझने का प्रयास नहीं कर रहे , क्या हम उन्हें जरुरत
से ज्यादा रिश्तों में बांधने का प्रयास कर रहे है या हम उन्हें समय नहीं दे रहे है।
But don't
you think that today the situation of every human has become such that he is
pretending to be happy and prosperous in front of everyone. We may not give
time to ourselves but we do not forget to update our status in social media, we
share our personal things on social media. The question is, do we really show
that in front of the world, who in reality we are or show more than necessary
that how happy we are and our life is very easy. Sometimes, no matter how
broken we are from inside, yet we do not share our condition with the people,
but pretend, maybe because of fear that people should not make fun of us, so
that we do not fall behind in society, Some people said that we do not go
ahead.
After all,
why are we forgetting our small world, which is with our loved ones. Before
sharing it with people, we should think about living that moment, time, but we
are wasting our precious time in the appearance of only a few moments. We
should maintain a difference in our personal and professional life. Let
personal life remain personal to some extent, talk to people about their problems,
today every human being is troubled by some condition or reason.After all, how
many days can one show off? And who are those people for whom we are
pretending. We should ask this question to ourselves. After all, today why man
is becoming distant from his own people, why is he finding his world in the
outer world? Are we not trying to understand our loved ones, are we trying to
tie them into relationships more than necessary or we are not giving them time.
==================================================
हम सब को इस बात पर
विचार करना चाहिए की आज हर इंसान इतना अकेला क्यों है ? सब कुछ होते हुए भी हमे मानसिक शांति नहीं है। हम अपने आस -पास के लोगो से प्यार और अंडरस्टैंडिंग
बनाये रखना चाहिए न की उनसे प्रतीस्पर्धा करे।
ताकि अगर कोई इंसान आपसे अपनी कुछ बात कहना चाहे तो वाह खुलकर कह सके , सच कह सके।
हमें आज अपने परिवार वालो से, अपनों बच्चो
से समय- समय पर बात करने की जरुरत है की उनकी लाइफ कैसी चल रही है ? उन्हें कोई परेशानी
तो नहीं है ? उन्हें ज्ञान देने की बजाये उनसे बात करे उनकी प्रॉब्लम सुने, उसे सॉल्व
करने में उनकी मदद करें।
आज हमे सोशल डिस्टन्सिंग की नहीं फिजिकल डिस्टन्सिंग की जरुरत है , ताकि फिर कोई सुशांत हमारे बीच से अकेलेपन और डिप्रेशन की वजह से चले न जाये ।
#Rip Sushant Singh Rajput
कृपया जीवन की हर कठिन परिस्थिति में इस पंक्ति का अनुसरण करें –
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया ,
हर फ़िक्र को धुँएं
में उड़ाता चला गया ……
We all
should consider why every person is so lonely today? Despite everything, we do
not have mental peace. We should maintain love and understanding of the people
around us and not compete with them. So that if a person wants to tell you
something about himself, then he can say it outright, can tell the truth. Today
we need to talk to our family members and our children from time to time, how
is their life going? Do they have any problem? Instead of giving them
knowledge, talk to them, listen to their problem, help them to solve it.
Today, we
need physical distancing, not social distancing, so that no Sushant can leave
us due to loneliness and depression.
#Rip
Sushant Singh Rajput
Please Follow This line in every difficult situation in life :-
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया ,
हर फ़िक्र को धुँएं में उड़ाता चला गया ……
Bahut Sahi hai ASHA Karna Jo jindgi jeene kaa maksad dega
ReplyDeleteCorrect
ReplyDeletekudos to you for writing this !
ReplyDeleterip
ReplyDeletegood actor
Bilkul sahi bat kahi apne har insan ko apne dil ki baat apno se karni chahiye or apno ka yahi farz hai ke unke dil ki baat ko sune or help kre ......agar aisa hua to koi bhi insan deperetion ka shikar nhi hoga
ReplyDeleteRIP.very good actor.
ReplyDelete