Can We Really Boycott Chinese Products ?
हाल ही में बढ़ रहे
भारत- चीन सीमा विवाद के चलते भारत में चीनी सामानो का बहिष्कार करने की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले भी कई बार हमारे देश में इस प्रकार की
मांग छिड़ती रही है , परन्तु प्रश्न तो ये है की क्या सच में चीनी सामानो का विरोध करना
संभव है ? क्या ये इतना आसान है ?
इस बात को हम तब तक
नहीं समझ सकते ,जब तक हम यह नहीं समझ जाते
है की वास्तव में चीनी सामानो का बहिष्कार किस प्रकार किया जा सकता है।
आखिर चीनी सामानो का
या उनकी कंपनियों का कितना फण्ड हमारे देश में उपयोग होता आया है और आज भी हो रहा है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है ? किस हद तक चीन हमारे
देश में अपने पैर पसार चूका है , हमारी आदत बन चूका है।
The demand
for boycott of Chinese goods in India is increasing rapidly due to the recently
increasing Indo-China border dispute. Even before this many times there has
been such demand in our country, but the question is, is it really possible to
oppose Chinese goods? Is it that easy?
We cannot
understand this until we understand how Chinese goods can actually be
boycotted.
After all,
how much of the funds of Chinese goods or their companies have been used in our
country and are still in place today. After all, what is the reason behind
this? To what extent China has spread its foot in our country, it has become
our habit.
=========================================================================
हमारा देश भारत त्योहारों
का देश है,यहाँ हम सालभर कई त्यौहार मानते है , पर हम इस बात से कितने अवगत है की इन
त्योहारों को मानाने के लिए हम जिन सामानो का उपयोग करते है ,उनमे से अधिकतर सामान
चीन से आयात किया जाता है। चाहे वो दिवाली में उपयोग की जाने वाली सजावट का सामान हो,
लाइट हो या होली में खेले जाने वाले रंग गुलाल या पिचकारी। यहाँ बच्चो के द्वारा खेले
जाने वाले खिलोने , बाथ टब अधिकतर भारत चीन से ही खरीदता है।
ऐसा बिलकुल नहीं है की भारत इन चीजों का निर्माता नहीं है या हमारे पास इन चीजों का विकल्प नहीं है, लेकिन फिर भी लोग चीनी उत्पादों का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते है , आखिर इसका कारण क्या है ? क्या हमारे देश में बने उत्पादों का मूल्य अधिक है , जो सामान चीन हमे कम दामों में उपलब्ध करता है ,वही उसी स्तर का सामान भारत में हमे अधिक मूल्य पर उपलब्ध होता है , चीन के सामान लुभावने और मन को आकर्षित करने वाले होते है या हम अपने स्टैण्डर्ड को मेन्टेन करने के लिए चीनी या विदेशी चीजों का इस्तेमाल करते है ?
Our country
India is a country of festivals, here we celebrate many festivals throughout
the year, but how aware are we that most of the items we use to celebrate these
festivals are imported from China. Be it the decorations used in Diwali, the
lights or the colors played in Holi. Most of the children here play toys and
bath tubs are impoted from China.
It is not
at all like that India is not the manufacturer of these things or we do not
have the option of these things, but still people prefer to use Chinese
products, what is the reason? Is the price of products made in our country
more, the goods which China provides to us at lower prices, the same level of
goods are available in India at a higher price, the goods of China are
attractive and attracting on our mind minds or We use Chinese or foreign things
to maintain our standard?
क्या आप जानते की चीन
में दूसरे देश के कई सामान , मोबाइल ऍप्स / वेबसाइट प्रतिबंधित है ( गूगल ऍप्स , यूट्यूब , फेसबुक , अमेज़न ,इंस्टाग्राम,ट्विटर
)। वो केवल अपने देश बनी मोबाइल ऍप्स और वेबसाइट
का उपयोग करता है। क्युकी चीन जानता है की
चीन एक बहुत बड़ी आबादी वाला देश है , अगर वहा की जनता बहरी सामानो का उपयोग करने लगे
तो वहा की अर्थव्यवस्था पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। वही दूसरी तरफ भारत में हर 10 में से 8 व्यक्ति
चीनी उत्पादों पर निर्भर है।
यहाँ तक की हमारे देश में जहां आज भी कुछ लोग अंग्रेजी भाषा न आने पर अपने आपको अपमानित महसूस करते है , जो की बहार की देन है , वही चीन में केवल चीनी भाषा का उपयोग किया जाता है, दूसरी कोई भी भाषा वहा उपयोग नहीं की जाती है।
प्रश्न तो ये है की
क्या सिर्फ सोशल मीडिया में मैसेज फॉरवर्ड कर देने से हम इसके खिलाफ जागरूकता फैला
कर हम स्वदेशी को अपना पाएंगे ? सच तो ये है
जब तक हम छोटे स्तर पर प्रयास नहीं करते ,
तब तक हम इनका विरोध नहीं कर सकते, क्युकी आज ये हमारी आदत बन चुकी है।
Do you know
that many other goods, mobile apps / websites are banned in China (Google Apps,
YouTube, Facebook, Amazon, Instagram, Twitter). He uses only his country-made
mobile apps and websites. Because China knows that China is a country with a
large population, if the people of the
china start using deaf goods then there will be a lot of impact on the economy.
On the other hand, 8 out of every 10 people in India depend on Chinese products.
Even in our country where even today some people feel insulted for not coming to the English language . Chinese language is used in China, no other language is used there.
The question is, will we be able to adopt Swadeshi by spreading awareness against it just by forwarding the message on social media? The truth is, unless we try on a small scale, we cannot resist them, because today it has become our habit.
=======================================================
जब भी चीनी उत्पादों
के बहिष्कार करने की बात होती है , हम लोग
सिर्फ चाइनीज मोबाइल की बात करने लगते है , जिससे कुछ भी नहीं होने वाला । हमे सबसे पहले निचले स्तर पर प्रयास करना होगा
, जैसा की हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने " वोकल फॉर लोकल " का सन्देश
दिया है।, इसके लिए हमे अपने आस -पास के लघु
उद्योग को बढ़ावा देना होगा। अपने देश में बनायीं हुई चीजों को ज्यादा दाम में खरीदने पर हमें दिक्कत होती है , पर वही चीज हम
विदेशी ब्रांड देख कर मुहमांगे दाम में खरीद लेते है। हमे स्वदेशी चीजों को भी उतना
ही महत्व देना होगा जितना हम विदेशी चीजों को महत्व देते है। हम स्वदेशी चीजों को अपनाएंगे
तो उनकी मांग बढ़ेगी और गुणवत्ता भी जिससे , हम स्वदेशी चीजों के साथ भी अपना स्टेटस
मेन्टेन कर सकेंगे। इससे हमारे देश की अर्थव्यवथा सुधरेगी और हमारे देश नागरिको को रोजगार भी प्राप्त होगा।
ऐसा नहीं है की हमारे देश में योग्यताओ की कमी है , जरुरत है तो उनको अवसर प्रदान करने की। हमारे देश के निवेशकों को अब यह समझने का समय है की अपने देश के हुनर को महत्व दे और उनके स्टार्टअप में निवेश करे ताकि हमारे देश का फण्ड हमारे लिए उपयोग हो और हमे विदेशी या चीनी कंपनियों से फंडिंग / लोन न लेना पड़े , और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।
इस पहल को भारतीय रेलवे के द्वारा स्वदेशी की दिशा की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह घोषण की है की गई है की " रेलवे केवल भारत में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने और आयात को शुन्य तक ले जाने के लिए प्रयासरत है।
" तुम ठहरे परदेसी , हम ठहरे देसी , आओ मिलकर अपनाते है स्वदेशी "
धन्यवाद् ।
It is not that there is a lack of qualifications in our country, if there is a need to provide them opportunities. It is time for the investors of our country to understand the importance of the skills of our country and invest in their startups so that the funds of our country are used for us and we do not have to take funding / loans from foreign or Chinese companies, and our May the economy be strong.
Taking this
initiative a step further towards the direction of Swadeshi by Indian Railways,
it has been announced that "Railways are only trying to use products
manufactured in India and take imports to zero."
Very true.we all should use Indian products and boycott the Chinese products.
ReplyDeleteYes correct, bragging on social media cannot help to boycott Chinese products we have to strt on a small scale.
ReplyDelete