Can We Really Boycott Chinese Products ?
हाल ही में बढ़ रहे भारत- चीन सीमा विवाद के चलते भारत में चीनी सामानो का बहिष्कार करने की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले भी कई बार हमारे देश में इस प्रकार की मांग छिड़ती रही है , परन्तु प्रश्न तो ये है की क्या सच में चीनी सामानो का विरोध करना संभव है ? क्या ये इतना आसान है ? इस बात को हम तब तक नहीं समझ सकते ,जब तक हम यह नहीं समझ जाते है की वास्तव में चीनी सामानो का बहिष्कार किस प्रकार किया जा सकता है। आखिर चीनी सामानो का या उनकी कंपनियों का कितना फण्ड हमारे देश में उपयोग होता आया है और आज भी हो रहा है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है ? किस हद तक चीन हमारे देश में अपने पैर पसार चूका है , हमारी आदत बन चूका है। The demand for boycott of Chinese goods in India is increasing rapidly due to the recently increasing Indo-China border dispute. Even before this many times there has been such demand in our country, but the question is, is it really possible to oppose Chinese goods? Is it that easy? We cannot understand this until we understand how Chinese goo...